कैमूर जिला के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के जनसमस्याओं को दूर करने के लिए समाधान यात्रा पर निकले जिला परिषद सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने रामपुर प्रखण्ड के खरेंदा, सूर्यपुरा, तराव, हरदीपुर, सोनाव, पुनाव, हुंडरी, हुंडरा कला, हुंडरा खुर्द,अहिराव, उचिनर गांव का निरीक्षण किए और चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुने और विभागीय अधिकारियों से मिलकर उसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है. वहीं खरेंदा गांव पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे शर्म आती है कि धरातल पर जनता तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाता है, क्योंकि जितने के बाद सांसद हो विधायक या मुखिया हो कोई भी जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं को नहीं सुनता है,

जिसके कारण छोटी छोटी चीजों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तरसना पड़ता है. अभी मै कई गांवों का निरीक्षण कर वहां के लोगों से उनकी समस्याओं को जाना जहां कई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कही सड़क नहीं है तो कहीं नाली गली नहीं है तो कहीं विद्यालय नहीं है, खासकर यह पहाड़ी क्षेत्र है जहां करगा के किनारे बसे लोगों के लिए है जहां नल जल योजना नहीं पहुंचने के कारण वहां के लोगों को पानी की काफी किल्लत होता है. मैंने समाधान यात्रा इसलिए निकाला है कि जनता की समस्या को जान सकूं और विभागीय अधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करा सकूं, हालांकि मैं एक जिला परिषद हूं, उसके बाद भी अपने क्षेत्र के बाहर निकलकर जनता की समस्याओं को जान रहा हूं, अगर जिला के सभी नेता जनप्रतिनिधि अगर धरातल पर जाकर जनता का समस्या सुनते तो आज जिला मुख्यालय में या प्रखण्ड कार्यालय में लोगों की भीड़ नहीं लगेगा।