आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। MCX एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.52 फीसदी बढ़कर 78,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत भी 0.71 फीसदी बढ़कर 92,091 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में हल्की वृद्धि देखी जा रही है।

सोने का वैश्विक भाव 2726.13 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी का वैश्विक भाव 31.43 डॉलर प्रति औंस है।