हिरणपुर (पाकुड़): रामपहाड़ गांव में अवैध रूप से भंडारित भारी मात्रा में कोयला जब्त कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। थाना प्रभारी को जानकारी मिली थी कि रामपहाड़ गांव में अवैध कोयले का भंडारण कर उसे चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाने के एसआई सुकल मरांडी, एएसआई हरे राम यादव और एएसआई न्यूम अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान लगभग 5 से 6 ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया। जब्त किए गए कोयले को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद कोल कंपनी को सौंप दिया।

थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और भंडारण की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अवैध व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन और कोयला व्यापार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें