अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर रानीगंज शाखा द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच शीत वस्त्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मंच के पूर्व अध्यक्ष श्याम जालान,राजेश जिंदल,अमित बजाज,और महिला संगठन देवी शक्ति की प्रिया बजाज,दीप्ती सराफ,श्वेता तोदी,निशा मारोदिया,पायल अग्रवाल,कोयल मित्तल, पंखुड़ी बजाज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर श्याम जालान ने कहा की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज जरूरतमंदों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए। यह हमारे लिए खुशी का विषय है कि आगामी 30 और 31 जनवरी को मेडिकल जांच बस रानीगंज आएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी।

वही इस दौरान महिला संगठन देवी शक्ति की प्रिया बजाज ने कहा कि उनके संगठन ने समाज सेवा के कई कार्य किए हैं। उन्होंने बताया की संगठन को स्थापित हुए छह महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन इस अवधि में हमने कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किए हैं। आज जरूरतमंदों को शीत वस्त्र और फूड पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने आगे बताया कि एक महीने पहले आर्टिफिशियल लिंब लगाने का कैंप आयोजित किया गया था, जबकि इससे पहले वाटर कूलर लगाना और रक्तदान शिविर का आयोजन जैसे सामाजिक कार्य किए गए। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा करना है,और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। मारवाड़ी युवा मंच और महिला संगठन देवी शक्ति की यह पहल समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।