प्यार की खातिर अपने 4 बच्चों को लेकर अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.ग्रेटर नोएडा में अब अपने नए पति सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा अक्सर हिंदू त्योहारों और रीति रिवाजों को निभाती दिखती हैं. इसी कड़ी में इस बार वह प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भी कुछ करने जा रही हैं. सीमा और सचिन ने कुंभ में अपनी ओर से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का फैसला किया है. उनके वकील एपी सिंह ने कहा कि हैदर महाकुंभ जाना चाहती थी लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रही. एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा सचिन की ओर से प्रसाद चढ़ाने के लिए मंगलवार को कुंभ का दौरा करेंगें.

सीमा हैदर का दावा है कि उसने मीणा से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है. इधर, मीणा ने कहा कि वे दोनों महाकुंभ में जाना चाहते थे और संगम – गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाना चाहते थे, लेकिन मैं नहीं जा सकता क्योंकि सीमा गर्भवती है और मुझे उसकी देखभाल करनी है.