विगत 13 जनवरी को ईसीएल के सुरक्षाकर्मी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ईसीएल सुरक्षा कर्मी एवं सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा अंडाल थाना क्षेत्र के वनबहाल पुलिस पुलिस फाड़ी के पांडवेश्वर के हरिपुर उखड़ा रोड पर स्थित इट भाटा में भारी मात्रा में 381.600 टन कोयला लगभग 40 लाख रुपया का अवैध कोयला जप्त किया गया था उसके बाद इट भट्ठा मालिक से बार-बार पूछने के बावजूद भी कोयला का वेध कज्जाद नहीं मिल पाया उसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोयला को जप्त कर कर लिया गया अभी तक पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी भट्ठा मालिक का कोई आता पता नहीं चल पा रहा है भट्टा से मात्र 100 मीटर दूर पर अंडाल थाना के बनबाहाल पहाड़ी स्थित है क्या इस कारोबार के

बारे में पुलिस को पता नहीं थी अगर पता थी तो पुलिस की मिली भगत से या अवैध कारोबार चल रहा था जबकि राज्य सरकार के द्वारा बार-बार कहा जाता है कि कोयला का निगरानी करना सीआईएफ का काम है लेकिन आज सीआईएफ के जवानों ने कोयला जप्त किया है और पुलिस के पास प्राथमिकता दर्ज की है क्या पुलिस का कर्तव्य नहीं है किस विषय में कार्रवाई करें और इट भट्टा के मालिक को गिरफ्तार करें।