खौफ और गम में डूबे राजौरी जिले के बडाल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। एक-एक कर 17 रहस्यमयी मौत से पूरा गांव सहमा हुआ है। अभी तक किसी को कुछ स्पष्ट पता नहीं कि मौत के कारण क्या हैं? इसलिए ग्रामीण ही नहीं, पुलिस-प्रशासन और सरकार सब के सब स्तब्ध हैं। एक तरफ केंद्रीय टीम यहां मामले की जांच में पहुंची है तो दूसरी तरफ सोमवार

शाम को मोहम्मद असलम की अंतिम छठी संतान यासमीन कौसर का शव पोस्टमार्टम के बाद जम्मू से गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही हर तरफ चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।