जी हां राउंड टेबल इंडिया की धनबाद शाखा ने आज दिनांक 20 जनवरी दिन सोमवार को धनबाद के एक होटल वेडलॉक में जरूरत मंद की बीच तीन पहिया रिक्शा और मीडिया कर्मियों को 30 हेलमेट वितरित किए। राउंड टेबल इंडिया (R T I) एक ऐसी विश्व स्तरीय संगठन है जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग गैर राजनीतिक और गैर सांप्रदायिक युवा

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सेवा,भाईचारा, और सद्भावना को बढ़ते हुए मानव हित में कार्य करते हैं।इसकी स्थापना 1962 में हुई थी जिसका उद्देश्य मानवता की सेवा बे सहारा के लिए सहारा और बिना किसी भेद भाव के जनहित में खास कर बच्चों के लिए काम करना है। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।