
दिनकर को नहीं मिल रहा है उचित सम्मान। जी हां यह कहना है ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का कल धनबाद में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के लोगो ने परिवार मिलन उत्सव सह वन भोज कार्यक्रम रखा जिसमें चतरा के संसद के साथ साथ कई जाने माने लोग और हज़ारों की संख्या में एकत्रित हुए कविता पाठ,संगीत और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के द्वारा लोगो का भरपूर मनोरंजन हुआ अध्यक्ष की माने तो मौजूदा समय में राष्ट्र कवि दिनकर की उपेक्षा की जा रही है इतने बड़े धनबाद शहर में एक भी प्रतिमा नहीं है उनकी सुनिए क्या कह रहे हैं। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।