
जी हां आए दिन झरिया में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है अभी विगत 19 जनवरी की घटना है ,झरिया के बनियाहिर हुसैन नगर में साहिल के घर चारदीवारी फान कर तीन की संख्या में चोर घर के अंदर घुस गए घर वालों ने किसी तरह एक चोर को पकड़ लिया और दो भागने में सफल रहे हो हल्ला सुनकर मोहल्ले वाले भी इकट्ठे हो गए चोर का जम कर खातिरदारी करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया लोगो का कहना है कि प्रशासन का खौफ चोरों के दिल में बिल्कुल नहीं है फिलहाल पुलिस इस मामले में करवाई कर रही है चोर के पास से एक चाकू भी लोगो ने बरामद किया है। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से।