नवनिर्मित डिग्री कॉलेज बरही हजारीबाग प्रदेश एवं राष्ट्र में एक उच्च शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित होगा। कुलपति विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ. पवन कुमारपोद्दार। चंदवारा कोडरमा जिला अवस्थित नवनिर्मित डिग्री कॉलेज बरही हजारीबाग में आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को सत्र आरंभ सह कुलपति अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार की गरिमा में उपस्थित हुई। सर्वप्रथम कुलपति महोदय को कॉलेज परिसर में एनसीसी प्लाटून द्वारा कॉलेज के गेट से मुख्य भवन तक स्काउट कर लाया गया, जहां सरस्वती विद्या मंदिर तिलैया के घोषणा दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात मुख्य द्वार पर तिलक वंदन कर मुख्य अतिथि को सभा कक्ष में ले जाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने संत विनोबा भावे के तस्वीर पर मलार्पण ,द्वीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पण के द्वारा सत्रारंभ का उद्घोष किये। स्वर सम्राज्ञी सुश्री अंकित राय ने तबला तथा हारमोनियम के संगतकार के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं स्वागत गीत का गायण कर सबका मन मोह लिया।। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने कुलपति प्रोफेसर डॉ पवन कुमार पोद्दार को अंग वस्त्र ,पुष्प गुच्छ, मोमेंटो और उपहार देकर स्वागत किये। तत्पश्चात अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने सादगी विनम्रता और विद्वत्ता के प्रतिमूर्ति माननीय कुलपति महोदय को हृदय के गहराइयों से महाविद्यालय आगमन पर उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि कोडरमा और हजारीबाग के बॉर्डर चंदवारा प्रखंड में झारखंड राज्य सरकार द्वारा स्थापित यह डिग्री कॉलेज अवस्थित है। जिसमें आधुनिक आर्किटेक्ट द्वारा यह भव्य इमारत निर्मित है जहां नई शिक्षा नीति 2020 लागू है ।जिसमें 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट बीए ,बीएससी एवं बीकॉम की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो चुका है ,जिसमें ढाई सौ से

अधिक विद्यार्थी अध्यनरतहैं। झारखंड सरकार और विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का महाविद्यालय साबित होगा क्योंकि इस महाविद्यालय में बीएससी आईटी की भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है। यहां के स्थानीय नागरिकों में काफी उत्साह है और छात्र-छात्राओं में काफी ऊर्जा है ।आवश्यकता है उसे केवल सही दिशा देने की ताकि वे अपने मां ,पिता राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। मुख्य अतिथि डॉ पवन कुमार पोद्दार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय हर संभव इसके उत्कर्ष, उत्थान, प्रगति के लिए कोशिश करेगा । विद्यार्थियों को श्रवांगीण विकास की आवश्यकता है। यहां के छात्र-छात्राओं को जहां उन्हे आधुनिक तकनीकी शिक्षा ,ज्ञान और विज्ञान के ऊंचाइयों को छूना है , वहीं अपनी भारतीय सभ्यता संस्कृति परंपरा ,इतिहास ,भूगोल, दर्शन जीवन मूल्यों का वाहक भी उन्हें बनना है। उन्हें भौतिक और प्राकृतिक विज्ञान के साथ-साथ कला ,साहित्य एवं संस्कारगत चरित्र निर्माण करना होगा। कुलपति महोदय ने परिसर में फूल एव वनस्पति पौधों का भी रोपण किया और महाविद्यालय उत्तरोत्तर उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को मैनेजमेंट के हेड डॉ सरोज रंजन ने भी संबोधित किया।। डॉक्टर बलदेव राम प्राचार्य डिग्री कॉलेज बरकट्ठा की गरिमा में उपस्थित भी इस कार्यक्रम में हुई।कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की टीचिंग असिस्टेंट अरिजीता शेखर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गृह विज्ञान की शिक्षिका कमल मेहता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी मुख्य रूप से टीचिंग असिस्टेंट राजनीति विज्ञान विभाग रोशन कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश कुमार ऑफिस असिस्टेंट मिथिलेश कुमार चौकीदार सुनील कुमार रतन कुमार पासवान वैजयंती देवी एवं दुलारी देवी तथा 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। ।