केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टी बरियातू में भाजपा का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व 11 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा प्रखण्ड कमिटी केरेडारी के द्वारा चट्टी बरियातू बाजार टाँड़ में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र के कोल कम्पनियां स्थानीय लोगो को रोजगार दे,विस्थापितों को उचित मुआबजा एवं पुनर्वास के व्यवस्था करें, अगर कंपनी विस्थापितों की बात को नहीं सुनता है तो विस्थापितों की लड़ाई के लिए मै 24 घंटा तैयार हूं अगर एनटीपीसी द्वारा संचालित कंपनीया विस्थापितों की मांग को नहीं सुनती है तो 5 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू होने जा रहा है उसमें विस्थापितों कि एक-एक मांगों को रखेंगे इन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा संचालित रित्विक, विजिआर और त्रिवेणी कंपनी से विस्थापित अपनी संवैधानिक रूप से मांगे मांग रही है जो लिखित रूप से दिया जा रहा है।उसके बाद भी नहीं सुनता है तो फिर चरणबद्ध आंदोलन होगा जिसका जिम्मेवार एनटीपीसी कंपनी होगा।

भू-रैयत और विस्थापित लोगों ने 11 सूत्री सौंपे गए मांग पत्र में 1.विस्थापन नीति लागू करे, 2.मकान ध्वस्त करने से पहले दे तभी घर तोड़े, 3.स्थानीय व्यक्ति को तकनीकी के आधार पर रोजगार दे, 4.स्थानीय लोगो को घरेलू उपयोग के लिए मुफ्त कोयला उपलब्ध कराएं, 5.स्थानीय लोगो पर झूठा मुकदमा करना बंद करे एवं झूठे मुकदमे को वापस ले समेत 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव ने किया। जबकि संचालन पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष बालगोविंद सोनी ने किया। मौके प्रखंड महामंत्री नरेश कुमार महतो आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, नारायण यादव,प्रेमचंद महतो,आजसू केंद्रीय सदस्य भोला महतो, लीलाधन साव,महेंद्र सिंह,प्रयाग महतो,सुंदर गुप्ता,बिनोद नायक राजकिशोर,विनोद गोस्वामी संतोष सिंह,उदयलाल गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,बलराम सोनी,राम्बृक्क्ष गन्झु ,तेजो साव,नारायण यादव,दुखन यादव,अमित गुप्ता,असेसर यादव,राजेन्द्र सिंह,नरेश महतो,,पवन गुप्ता,सतीश गुप्ता,संजय गुप्ता, अमित गुप्ता ,आजसू जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह उपेंद्र रजक , संदीप कुशवाह, कामेश्वर महतो, गीरेंद्र प्रसाद, कंचन यादव, मनोहर साव,पंचायत समिति सदस्य मोहन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।