
देवघर शनिवार को आईडीबीआई बैंक देवघर शाखा के द्वारा सीएमआर मद के तहत सामान वितरण सह उद्घाटन समारोह का आयोजन बाल गृह संप्रेक्षण गृह देवघर में माननीय उप विकास आयुक्त देवघर एवं क्षेत्र प्रमुख सह महाप्रबंधक आईडीबीआई बैंक पटना क्षेत्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रेखा कुमारी रंजन बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं डीएमएफटी से वैभव कुमार, बैंक महाप्रबंधक सह उप अंचल प्रमुख मनोज कुमार उपमहाप्रबंधक परना अंचल से रामसुंदर महतो, अंचल कार्यालय से सुमन कुमार सहायक महाप्रबंधक सह शाखा प्रमुख देवघर शारत श्री सन्तोष कुमार , प्रबंधक देवघर शाखा जान भारती आदि उपस्थि थे कार्यक्रम बाल गृह संप्रेक्षण बालिकाओं को 6 पीसी कंप्यूटर, दो सिलाई मशीन, और वॉटर प्यूरीफायर भी दिया गया।