
जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 1248, दिनांक 14/12/24 के आलोक में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय किताझोर में वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलग अलग विद्यालय के तमाम दिव्यांग प्राप्त बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत पदाधिकारी प्रितिलता मुर्मू उपस्थित थीं इसके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमिता मरांडी, प्रखंड संसाधन शिक्षक संतोष कुमार व जयंत सरकार उपस्थित थे।