बेखौफ अपराधी दिखाते हैं प्रशासन को ठेंगा 

बेखौफ अपराधी दिखाते हैं प्रशासन को ठेंगा 

नवादा में ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर लगभग 10 लाख की चोरी , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात बिहार के नवादा में एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया है . चोरी की वारदात का लाईव फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है .पुलिस बारीकी से जांच कर चोरों तक पहुंचने के लिए जुटी है . इस घटना से जिले के स्वर्ण व्यवसायियों समेत अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है . बताते चले कि यह घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ नगर परिषद अंतर्गत राजगीर रोड में पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास के बगल में घटी है . सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 03 की संख्या में रहे चोरों ने इस बड़ी चोरी की घटना का अंजाम दिया है . घटना की सूचना स्थानीय हिसुआ थाना की पुलिस को दी गयी ,तब घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस बारीकी से जांच में जुट गयी है .


ज्वेलरी दुकान संचालक मोहन वर्मा ने बताया कि यह घटना बीती रात्रि 02 बजे घटी है .उन्होंने कहा कि रोज के भांति रात्रि में हमने अपना दुकान बंद कर घर आ गया था .सुबह में हमें आसपास के लोगों के द्वारा मालूम चला कि दुकान का ताला काट दिया गया है और दुकान का शटर तोड़कर दुकान में चोरी हुई है .सूचना पर हम दुकान आकर देखें तो पुलिस को सूचना दिए .उन्होंने बताया कि चोरी गए ज्वेलरी की आकलन नहीं किया गया है .विशेष जानकारी दुकान जांच के बाद पता चलेगा ,लेकिन अनुमान है कि लगभग 10 लाख से ऊपर की ज्वेलरी को चोरों ने चोरी कर लिया है . हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है .वरीय अधिकारी को भी घटना की सूचना दी गयी है .घटनास्थल पर डीएसपी सदर-2, हिसुआ सर्किल इंस्पेक्टर ,थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुटी है साथ हीं फोरेंसिक टीम बुलाकर चोरों के फिंगरप्रिंट और सबूत निकालकर चोर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है ,जल्द हीं घटनाक्रम का उद्भेदन कर दिया जाएगा। पुलिस की कार्यशैली पर उठे प्रश्नचिंह : आपको बता दें कि हिसुआ थाना क्षेत्र के महज कुछ हीं दूरी पर घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोरी की इतनी बड़ी वारदात का अंजाम दिया गया है ,लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी .आखिर पुलिस गश्ती करती है या मटरगश्ती ? गौरतलब हो कि यह दुकान राजगीर रोड में घनी आबादी वाले क्षेत्र में है, जहां वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. दुकान के सामने हीं एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक है और बगल में पूर्व विधायक अनिल सिंह का आवास ,बावजूद चोर इतने बड़े घटना का अंजाम देकर चंपत हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगा .लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं .लोगों ने कहा पुलिस गश्ती में लापरवाही कर रही है ,जिससे चोरों के मनोबल बढ़ गया है . प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट नवादा से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *