
आज भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 436 अंक गिरकर 76,655 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी में भी 34 अंक की गिरावट आई है।इस गिरावट के मुख्य कारण रहे हैं इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक, जिनके शेयरों में बड़ी गिरावट आई है।हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिली।बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, निवेशकों को सतर्क रहना जरूरी है, क्योंकि वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों का असर जारी रहेगा।