धनबाद के सबसे पुराने अस्पताल पाटलीपुत्र हॉस्पिटल (यूनिट पाटलीपुत्र नर्सिंग होम) में हार्ट में कैल्सिफाइड ब्लॉकेज को नई तकनीकी से खोला गया। बताया जा रहा है कि धनबाद का यह पहला और झारखण्ड का चौथा ऑपरेशन है जिसे “ऑर्बिटन अर्थरक्टोमी प्रक्रिया से किया गया है। यह ऑर्बिटल अर्थरक्टोमी एंजियोप्लास्टी (ORBITAL ATHERECTOMY ANGIOPLASTY) की नई तकनीक है, जो कि धनबाद मनईटांड निवासी विजय कुमार लाल, उम्र 63 वर्षीय वृद्ध जो पिछले कई वर्षों से हृदय रोग से ग्रसित थे उनका सफलता पूर्वक इलाज किया गया। विजय जी को एंजियोग्राफी से पता चला की उनके हृदय की बांया कोरोनरी आर्टरी में कैल्शियम का अधिक जमाव होने के कारण नार्मल एंजियोप्लास्टी संभव नहीं हो सकती थी। इसका दूसरा विकल्प बाईपास सर्जरी है। डॉ राहुल कुमार (कार्डियोलॉजिस्ट) की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से काम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी कर के मरीज की जान

बचाई। इस विधि में नए उपकरण से एक्स्ट्रा कैल्शियम को हटा कर स्टेंट लगाया गया। जिसमे मरीज को बडे ओपरेशन की आवश्कता नहीं पड़ी, और मरीज कम समय में स्वस्थ हो गए और छुट्टी भी हो गयी। यह प्रोसीजर डॉ राहुल कुमार (इंटरर्वेशनल कार्डियोलॉजी) एवं उनकी टीम के द्वारा सफलता पूर्वक की गई, डॉ राहुल कुमार ने बताया की अब धनबाद में भी ऐसे जटिल ओपरेशन करना संभव है जिसके लिए मरीजों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था। उपरोक्त जानकारी आज एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को बताया गया। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद