
बोकारो स्थित RNB हॉस्पिटल एंड पॉल आई रिसर्च सेंटर की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जहां हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान, माननीय सांसद महोदय ने हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग में अत्याधुनिक C-ARM ऑपरेटिंग मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद महोदय ने हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोकारो के लिए यह गर्व की बात है कि महानगरों में मिलने वाली अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं अब बोकारो में भी उपलब्ध हैं। C-ARM मशीन से इलाज की सुविधा मिलने से शहरवासियों को बहुत लाभ होगा। समारोह में डॉ. मुक्तेश्वर रजक, डॉ. पिंकी पाल, डॉ. वीरेन्द्र कुमार और हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।