
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने स्थानीय परिसदन में एक सादे समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनसे क्षेत्र में चल रही योजनाओं पर ध्यान देने की बात की । इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने परिसदन में उनसे मिलने आए क्षेत्र की आम जनता से भी रूबरू हुए और बारी बारी से जनता से उनकी समस्या को सुना एवं संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए । मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हर हालत में जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा ताकि क्षेत्र की आम जनता इससे लाभान्वित हो सकें ।