
हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने और इजराइल-हमास युद्ध विराम की खबरों के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 595 अंक बढ़कर 77,319.50 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 405 अंक की बढ़त के साथ 77,113 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 125 अंक बढ़कर 23,338 पर था। एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, और अडानी एंटरप्राइजेज जैसे शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि टाटा कंज्यूमर और एचयूएल जैसे शेयरों में गिरावट आई। विभिन्न सेक्टरों में भी मजबूती देखने को मिली, खासकर फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और मीडिया में।