
दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश सीट से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा, “कालका मां से आशीर्वाद लेने आया हूं।” भारद्वाज ने 5 सालों के अपने काम का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार AAP 65 सीटें जीतेगी, जबकि बीजेपी को 5 और कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलेगी। जब उनसे यमुना सफाई और प्रदूषण के मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह केवल दिल्ली का मुद्दा नहीं है, प्रदूषण और यमुना सफाई का मुद्दा यूपी और हरियाणा में भी होना चाहिए।”