
एक्टर सैफ अली खान पर देर रात हमला हुआ है। एक्टर को गंभीर चोट आई हैं। उनका उपचार लीलावती अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि एक्टर पर चाकू से हमला किया गया है। चोरी की नीयत से घर में घुसे अज्ञात शख्स ने उन पर उन अटैक किया और कई वार करके उन्हें जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी बीच ही घटना के बाद का पहला वीडियो सामने आया है। वीडियो में सैफ अली खान तो नजर नहीं आ रहे लेकिन उनकी पत्नी करीना कपूर को साफ देखा जा सकता है। वो अपनी हाउस हेल्प के साथ दिख रही हैं। वीडियो देर रात का बताया जा रहा है।