हिसुआ, संवाद सूत्र। बुधवार कि सुबह घर से ड्यूटी के लिए विद्यालय जा रहे एक शिक्षक कि टाटा पंच कार में ट्रिपल सवार तेज रफ्तार रहे बाइक नें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिन्हे आसपास के लोगों नें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों कि गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों नें बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया। घटना मेसकौर प्रखंड के कटघरा और मिल्की गाँव के समीप कि बताई गई है। घटना उस वक्त हुई जब शिक्षक संजय कुमार अपनी कार से ड्यूटी के लिए नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गाँधी नगर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से मिल्की के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर तेज गति से आते हुए

कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद शिक्षक अपनी कार रोककर तीनों घायलों को उठा रहे थे तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करने लगा। सुचना पाकर पहुंची सीतामढ़ी थाना कि पुलिस उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपना हिरासत में ले लिया। घायलों कि पहचान मेसकौर प्रखंड के मिल्की रघुनाथपुर निवासी बोमर चौहान के पुत्र लक्ष्मण चौहान, विनय रविदास के पुत्र संजीत कुमार और जागेश रविदास के पुत्र रोहित कुमार बताई गई है। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट नवादा से।