मुखिया के दबंगई के खिलाफ रोजगार सेवकों ने डीएम को दिया आवेदन

मुखिया के दबंगई के खिलाफ रोजगार सेवकों ने डीएम को दिया आवेदन

मुखिया के दबंगई के खिलाफ रोजगार सेवकों ने डीएम को दिया आवेदन नवादा में एक मुखिया ने दबंगई दिखाते हुए अपने हीं पंचायत के रोजगार सेवक के साथ जमकर मारपीट किया है। मारपीट में पंचायत रोजगार सेवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इस संदर्भ में दर्जनों पंचायत रोजगार सेवक के लोगों ने सुरक्षा के साथ न्याय का गुहार लगाया है। यह घटना जिले के मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुर सराय पंचायत में हुई है ,जहां मुखिया राकेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंचायत रोजगार सेवक पर लाठी -डंडे से मारकर जख्मी कर दिया है। इस संदर्भ में जख्मी रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने बताया कि मैं इन्दिरा आवास एवं मनरेगा के कार्य से अपने पंचायत के गांधी नगर गया हुआ था, जहाँ मुझे कुछ योजनाओं का सर्वे करना था। मेरे स्थल पर पहुँचने के पूर्व से हीं मुखिया राकेश कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहाँ उपस्थित थे। जब मैं अपना कार्य करना प्रारम्भ किया, तो मुखिया द्वारा मुझे रोक दिया गया।

मुखिया ने कहा कि तुम्हे अपने मन से कुछ नहीं करना है, मैं जो कहूंगा वही करना है। इसी बात को लेकर दोनो में तूं-तूं मैं-मैं होने लगा। सेवक ने कहा कि मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ मुझे कमरे में बन्द कर बेरहमी से पिटाई किया है । उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे गले में रहे मोफलर से मेरे गले को घोट कर मुझे जान से मारने का प्रयास किया। उन्होंने अपने शरीर में पहनें कपङे को उतार कर दिखाते हुए कहा कि मुखिया के मनमाफिक कार्य नहीं करने के कारण मुझे जान से मारने का प्रयास किया। उनके पूरे शरीर में लाठी डंडे से पिटाई का निशान मौजूद था। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाया है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट नवादा से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *