केरेडारी प्रखंड के बरियातू झारखंड पब्लिक हाई स्कूल में बहुत ही हर्षौल्लास के साथ मकर संक्रांति के साथ-साथ विद्यालय का नौवां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें स्कूल के निर्देशक विकास कुमार साव की अध्यक्षता में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बड़कागांव विधानसभा के विधायक रोशनलाल चौधरी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विधायक रोशनलाल चौधरी ने सभी छात्र को संदेश देते हुए कहा कि 9वे वार्षिक समारोह में भाग लेने से छात्रों में अपनेपन और जिम्मेदारी की भावना दिखाई है।

यह छात्रों के लिए अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और स्थायी यादें बनाने का एक मंच है।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार ,उप प्राचार्य सविता देवी, शिक्षक गणेश कुमार, नयन ज्योति,नीतू देवी तथा चंदन कुमार एवं खालित ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। निदेशक के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विधायक रोशनलाल चौधरी एवं मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव,आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा,मुखिया नीतू कुमारी,समाजसेवी सुनील कुमार ठाकुर,चंद्रिका रजक, समाजसेवी जीवालाल प्रजापति, जागेश्वर साव,जीविनोद गोस्वामी, राजकुमार दास,सीताराम साहू, टुकान साव, लिलाधन साव, हरदियाल साव, छात्र-छात्राएं एवं गनमान लोगउपस्थित थे।