स्थान-रामगढ़-झारखण्ड रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी स्लग-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रामगढ़ में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में हुए शामिल,मुख्यमंत्री नें कहा सभी जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार,उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स को कम ब्याज पर सरकार करेगी आर्थिक मदद एंकर-रजरप्पा स्टेडियम में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की राज्य गठन के बाद पहली बार उत्साह का माहौल है। सरकार किसान, श्रमिक, महिलाओं, युवाओं एवं सभी जरुरतमंदों के साथ खड़ी है। सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार से राज्य सरकार नें आर्थिक मदद के लिए अनुरोध किया, लेकिन राज्य को उसका अधिकार नहीं मिला। जबकि केंद्र के पास राज्य की करोड़ों की राशि बकाया है।उन्होंने कहा की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की परिकल्पना सरकार ने की है, जिसके जरिए कम ब्याज पर सरकार उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग करेगी। मॉडल स्कूल को सरकार निजी स्कूल के तर्ज पर विकसित कर रही है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 4,616.26 लाख रूपये की 146 योजनाओं का शिलान्यास और कुल 25,598.47 लाख रूपये की 106 योजनाओं का उद्घाटन किया 2,813,18 लाभुकों के बीच 11982.43 लाख की परिसंपति का वितरण किये वहीं 6,456 किशोरियां सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से हुईं आच्छादित।मौके पर मंत्री आलमगीर आलम,मंत्री सत्यानंद भोक्ता, रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव के. श्रीनिवासन, उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पियूष पाण्डे, छात्र -छात्राएं, सखी मंडल की बहनें,किसान एवं लाभुक उपस्थित थे।
Posted inuttarpradesh