औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर एव्म सहियोगी राहुल कुमार का खास रिपोर्ट। स्लग :- औरंगाबाद में बिजली करंट के चपेट मे आने से हुई किसान की मौत खेत के पटवन करने के दौरान हुई यह घटना सलैया थाना क्षेत्र के बेरी गाँव की है घटना एंकर :- आपको बता दू की औरंगाबाद जिले की सलैया थाना क्षेत्र के ग्राम बेरी में आज अहले खेत का पटवन करने जा रहे किसान पर बिजली का तार गिर जाने से मौत हो गई मृतक की पहचान बेरी गांव निवासी 50 वर्षीय बिगन महतो के रूप में किया गया है मौत के बाद परिजनों में चित्कार मच गया है उनके पत्नी वार्ड सदस्या रजंती देवी की रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की बिगन महतो अपने खेत में पटवन करने के लिए जा रहे थे तभी उनपर बिजली के तार गिर गया।जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर लाया जहां चिकित्सक डॉ.अनिल कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया।और पूरे गांव में मातम पसर गया है मृतक अपने पीछे तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है जसमे सभी बच्चे नाबालिक है, घटना के बाद पूर्व जिला पार्षद प्रफुल सिंह,पैक्स अध्यक्ष रमेश सिंह,पंचायत समिति सदस्य अभिनव कुमार उर्फ गोलू कुमार,सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मेहता,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रत्नेश सिंह,समाजसेवी नीतीश कुमार अस्पताल पहुंचकर घटना को दु:खद बताया है और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और पोस्टमार्टम करवाने की कागजी प्रक्रिया में जुट गए हैं। बाइट:- प्रफुल सिंह पूर्ब जिला परिषद मदनपुर
Posted inBihar