एनटीपीसी चट्टी बरियातु एवं केरेडारी कोयला खनन परियोजना की स्वयं सेवी संस्था संस्कृति महिला समिति द्वारा नैगम समाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 05.11.2022 को परियोजना प्रभावित ग्राम बसरिया एवं पगार के उच्च विद्यालय कि छात्राओं के लिए सेल्फ डिफैंस एवं स्ट्रैस मैनेजमैंट ट्रेनिंग की शुरूआत। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित संस्कृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती तहजीन फ़ैज एवं रश्मि रेखा देबता के मर्गदर्शन में आयोजित किया गया है। बसरिया ग्राम के विद्यालय में पढ़ रही छात्रा सविता बताती है कि इस तरह के ट्रेनिंग से हमको आत्म बल मिलता है.आने वाले दिनों में अगर हमारे साथ कोई घटना हो जाए तो हम काफी आसानी से उससे निपट सकते हैं। इन दिनों इफ्टीजिंग का मामला काफी बढ़ गया है और इसको धयान में रख कर इस तरह की ट्रेनिंग लेना काफी लाभदायक है.”। आज इसकी हमको जरूरत है और हम अपनी रक्षा खुद कर सकें इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता है। बच्चियों की सेल्फ़ डिफ़ेन्स ट्रेनर का नाम प्रत्येक्षा प्रिया है. प्रत्येक्षा ने बताया कि लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने से अब लड़कियां खुद इतनी आत्म… निर्भर बन चुकी हैं कि वो हर परिस्थिति से मुकाबला कर सकती हैं. मनोविज्ञानिक श्रीमती स्वाति साहू ने सभी छात्राओं को स्ट्रेस मैनज्मेंट के बारे में बताया। छात्राओं को बताया गया कि दिमाग़ और मन को सकारात्मक कैसे बनाए। जीवन में शांत रहेने का महत्व समझना बहुत ज़रूरी है। पढ़ाई का स्ट्रेस बच्चों को और दुविधा में डाल देता है।उन्होंने बताया कि हम सभी को आँखे बंद कर के प्रतिदिन 10-15 मिनट ध्यान लगाना चाहिए । इस समारोह में परियोजना के अपर-महाप्रबंधक श्री एस.पी. गुप्ता, श्री मोहम्मद वासिफ़ एवं उप महाप्रबंधक श्री अनिल गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक श्री आशिश कुल्लु, श्री अनिल कुमार एवं जनसम्पर्क अधिकारी मुकुल तायल एवं संस्कृति महिला समिति की सभी सदस्य एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
Posted inJharkhand