लोकेशन नवादा नवादा से अनिल शर्मा के साथ कैमरामैन प्रिंस कुमार की रिपोर्ट नशा मुक्ति बिहार जागरूकता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने किया रवाना नवादा आज गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण से नशा मुक्त बिहार जागरूकता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी श्री मति उदिता सिंह ने रवाना किया, मैराथन दौड़ के लिए 130 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें महिला वर्ग से 20 आवेदन प्राप्त हुआ 5 किलोमीटर की दौड़ और 10 किलोमीटर की दौड़ के लिए आवेदन दिया गया था। 10 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर स्कूल के प्रांगण से जीरोमाइल प्रजातंत्र चौक होते हुए गांधी इंटर स्कूल में समाप्त किया गया, इस अभियान में पुरुष वर्ग से 36 आवेदन एवं महिला वर्ग से 20 आवेदन प्राप्त हुए 5 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7:00 बजे बालक और बालिका वर्ग को अलग-अलग दौड़ाया गया इसके लिए प्रतिभागी अपने अपने प्रधानाध्यापक से प्रवेश पत्र को अभी प्रमाणित कराकर लाया था। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शैलेंद्र कुमार 5000 रुपए का चेक दिया गया, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बिरेंद्र कुमार को 3000 रुपए का चेक दिया गया, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रुपए का चेक तथा चौथा स्थान मोनू कुमार को 1000 रुपए का चेक दिया गया चौथा स्थान से लेकर दसवा स्थान तक को 1000 हजार रुपए का चेक दिया गया। वही बालिका वर्ग को भी इसी तरह का इनाम दिया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह, नवादा सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, नवादा सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, उप विकास आयुक्त सभी जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
Posted inBihar