गोमो स्टेशन के डाउन यार्ड में सोमवार की देर शाम शन्टिंग के दौरान मालगाड़ी की एक ट्रॉली बेपटरी हो गई. घटना पोल संख्या 301 / OP2 के समीप घटित हुई थी,घटना की सूचना मिलते ही गोमो सीवाईएम,आरपीएफ के सहित कई लोग मौके पर पहुंचे. वहीं काफी मशक्कत के बाद दुर्घटना राहत यान के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बेपटरी हुई ट्रॉली को

वापस पटरी पर लाया,हालांकि बेपटरी हुई ट्रॉली के कारण परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.