झारोटेफ सम्मेलन में हजारीबाग कर्मियों की भागीदारी, मांगों पर चर्चा | 

झारोटेफ सम्मेलन में हजारीबाग कर्मियों की भागीदारी, मांगों पर चर्चा | 

झारोटेफ ( झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्प्लाज़ फेडरेशन) का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को धनबाद में सम्पन्न हुआ सम्मेलन में हजारीबाग से कई प्रांतीय एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। उक्त राज्य स्तरीय बैठक में राज्य भर से 24 जिलों के लगभग 300 डेलीगेट ने हिस्सा लिया। प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह की अध्यक्षता में महासंघ की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं कई महत्वपूर्ण टेक्निकल बिन्दुयों पर मंथन भी किया गया। चार्टर ऑफ डिमांड में सभी संवर्ग के राज्य कर्मियों एवं पदाधिकारी के हितों को ध्यान में रखकर योजना तैयार की गई। बैठक में तय हुआ कि किसी भी संवर्ग के साथ किसी वरीय पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से भयादोहन नहीं करने दिया जाएगा। प्रमुख मांगों में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी । 62 वर्ष में सेवा निवृत्ति । शिशु शिक्षण भत्ता। सभी जिलों में परिवहन भत्ता। एनएसडीएल से एनपीएस की राशि को वापस लाना। लिपिक संवर्ग की नियमावली में एकरूपता। 300 दिनों से अधिक उपार्जित अवकाश का अवित्तीय संचय एवं शिक्षक संवर्ग को सीमित विभागीय परीक्षा में अवसर दिलाना है। इसके अलावा अवर शिक्षा सेवा की नियमावली में आवश्यक संशोधन हेतु प्रयास किया जाएगा। इन मांगों के लिए चरणबद्ध रूप से कार्यक्रम तय किया जाएगा। बैठक में वर्तमान राज्य सरकार को पूरे भारत के एकमात्र राज्य में पुरानी पेंशन बहाली की सफलतापूर्वक लागू करने, शिशु देखभाल अवकाश एवं कैशलेस मेडिकल व्यवस्था के लिए ध्वनिमतों से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झामुमों विधायक और सचेतक मथुरा महतो ने भाग लिया। माननीय विधायक ने अपने संबोधन में आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी मांगों झामुमों अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया हैं। एक-एक कर दायित्वों को सरकार पूरा करेगी। उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार का बहुत-बहुत आभार एवं आगे भी उम्मीद होगी कि हमारे अन्य मांगो पर भी सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी। बैठक में प्रांतीय महासचिव उज्जवल कुमार तिवारी,कोषाध्यक्ष नितिन कुमार,प्रांतीय संयोजक आनंद किशोर साहू, जय होरो,मुख्य संगठन सचिव रविंद्र चौधरी, प्रांतीय सलाहकार सुनील कुमार, प्रांतीय प्रवक्ता शिल्पा सुहासिनी, प्रांतीय मीडिया प्रभारी रामबिलास पासवान, जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा, जिला सचिव किशोरी महतो, जिला मीडिया प्रभारी मधुसूदन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अख्तरी खातून, महिला प्रकोष्ठ सचिव नीलू कुमारी, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी तुलसी कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष चौपारण शशिकांत कुमार, प्रदीप साहू,चंद्रशेखर शर्मा,दीपक सिंह,नागेंद्र कुमार,राजू ठाकुर, संजय कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल हुए..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *