मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी पंचायत के डुममरकोठी समीप तालाब में वार्ड क्रमांक 7 निवासी मो सुब्हान का 6 वर्षीय नाती हसैन की पैर फिसलकर डूबने से मौत हो गई क्षेत्र में मची अपरा तफरी, मौके पर देवरी मुखिया प्रतिनिधि आसिफ इकबाल, वार्ड सदस्य साहेब सहित कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी रहे

उपस्थित देखते ही देखते लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी घटनास्थल पर मड़ैया थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मराज पाल अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे शव को तालाब से बाहर निकाला गया बरामद बॉडी बरामद करते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया