कैमूर जिले के भभुआ में एकता चौक पर शुक्रवार को बीपीएससी छात्रों के समर्थन में जनसुरज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शमीम अहमद तो वहीं संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर भभुआ के पूर्व चेयरमैन ज्ञानेंद्र आर्य ने कहा कि नीतीश सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है बिहार में शिक्षा और डिग्री पैसे से बिक रही है इसलिए इसका किसी भी दुसरे प्रांत में कोई महत्व नहीं है। वही उन्होंने कहा कि जब तक सरकार छात्रों की मांग को नहीं मानती है जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के निर्देश पर लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। वही जनसुराज के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जवाहर बिंद ने कहा कि सरकार छात्रों की मांग को जब तक नहीं मानेगी तब तक हमारे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर रहेंगे।

सरकार को एक दिन झुकना पड़ेगा। वहीं जन सुराज के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनायक जायसवाल ने कहा कि सबसे बड़े दुर्भाग्य की बातें है कि छात्रों की एक छोटी सी मांग है कि बीपीएससी की परीक्षा में जो खामियां हुइ है सरकार उसे साबित कर देती है कि यह गलती नहीं हुई है तो छात्र अपना आंदोलन खत्म कर देंगे। लेकिन इस छोटी सी मांग के लिए भी छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार मुक दर्शक बनी हुई है। वही उन्होंने कहा कि एक दिन सरकार को इस आंदोलन के आगे झुकना पड़ेगा और हमारे जनसुराज के सूत्रधार प्रसांत किशोर अभी भी आमरण अनशन पर हैं और जब तक सरकार छात्रों की मांग को नहीं मानती है तब तक लगातार आमरण अनशन पर रहेंगे। वही इस संबंध में अन्य वक्ताओं ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए बीएससी छात्रों का समर्थन किया।