तोपचांची स्थित मदैयडीह स्थित विनोद बिहारी महतो इंटर महिला महाविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेल कूद के दौरान शुक्रवार को सोशल मीडिया के दुष्परिणाम को लेकर बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जहां उपस्थित अतिथियों ने छात्राओं के बीच सोशल मीडिया से होने वाले दुष्परिणाम से रुबरु कराते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग कम से कम करें,आज के समय में लोग सोशल मीडिया के कारण एक दूसरे से दूर हो रहें हैं,जो सही नहीं है.

वहीं पत्रकारों और विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कहा कि अगर आप सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं तो आप शारीरिक मानसिक,अनिद्रा जैसे बीमारियों से दूर रहेंगे.वहीं प्राचार्य उत्तम कुमार महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को समझाना है कि सोशल मीडिया बच्चों पर हावी न हो.