
पाकुड़ सोनाजोरी सदर अस्पताल मे इलाजरत अंजना के 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हीमोग्लोबिन बहुत कम हों गईं थीं फतेमा बीबी क़ो ए पॉजिटिव ब्लड , 3 वर्षीय रहनत शेख जो थैलेसीमिया पीड़ित है उन्हें बी पॉजिटिव कमी के कारण इलाज नहीं पा रहा था काफ़ी दिक्कत हो रही थीं। डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने क़ो कहा मरीजों के परिजनों ने रक्तदाता खोजने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा फिर संस्था मे मदद की गुहार लगाई इंसानियत फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य नाजमूल हुसैन ने 10वीं बार बी पॉजिटिव और ए पॉजिटिव आकमल शेख 5 वीं बार रक्तदान रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया। परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया रक्तदाताओ ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है ज़ब किसी जरूरतमंदो क़ो अपना खून देकर मदद क़र पाते है | आगे भी जरूरतमंदो के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे,मौक़े पर सचिव बानिज शेख,मानारुल शेख, नबाब शेख, सलीम शेख एक्टिव सदस्य राफेज शेख, आफताब आलम, अलाउद्दीन शेख कर्मचारी नवीन कुमार और पियूष दास मौजूद रहे |