केरेडारी और टंडवा प्रखंड के ब्राह्मण समाज बुधवार को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार चुंदरु धाम में सर्व ब्राह्मण समाज के आह्वान पर विप्र मिलन समारोह में केरेडारी व टंडवा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद हुवे। वहीं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा के दरम्यान लोगों द्वारा सामुहिक एकता ,संस्कार व संस्कृति के संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया। बताया गया कि संघ आपसी सहयोग से प्रखंड क्षेत्र में गुरुकुल विद्यालयों की स्थापना कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा है जहां विद्यार्थियों को संस्कृत की शिक्षा के साथ – साथ योग,

दर्शन और वेदाध्ययन भी कराये जायेंगे। पश्चात, संघ द्वारा मकर संक्रांति से पूर्व गुड़, चूड़ा- तिलकुट भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर उपेन्द्र पांडेय, सुमन भारतीय, ईश्वर दयाल पांडेय, उदय पांडेय, विकास पांडेय,अरुण पांडेय, प्रकाश पाठक, सदानंद पांडेय,अनुपम पांडेय, धनंजय चौबे, रामबालक तिवारी,विजय पांडेय,आयुष, अमरदीप, शैलेश,अभिनव,सरोज, अरुण, गोविंद , सुरेन्द्र समेत दर्जनों मौजूद थे।