
पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गोपीकांदर में इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है। इंडेन गैस से भरे ट्रक और एक डंपर के बीच जोरदार टक्कर होने से गैस सिलेंडर के ट्रक में भीषण आग लग गई जिसके कारण इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस ट्रक तुरंत आग की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।