सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया जांच अभियान,वसूला गया जुर्माना ===================== सडक सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत प्रत्येक दिन परिवहन विभाग, हजारीबाग द्वारा जांच अभियान चलाए जा रहे है। इसी क्रम में आज नौवें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ कामती के नेतृत्व मे मोटर यान निरीक्षक हज़ारीबाग तथा सडक सुरक्षा टीम के साथ संयुक्त रूप से बड़कागांव रोड मे ओवरलोडिंग के विरुद्ध एक विशेष जाँच अभियान चलाया गया। साथ ही नशे मे वाहन चलाने वाले वाहन

चालाको की ब्रैथ एनालाईज़र के माध्यम से जांच की गयी। जांच के क्रम में ओवर लोडिंग करने वाले लगभग 150 वाहनों का चालान किया गया और 100000 रूपए चालान शुल्क वसूला गया। जिले की यातायात व्यवस्था की सुगम व व्यवस्थित करने के उद्देश्य से नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जा रहे है।