डीडीसी ने की सीएसआर समिति की बैठक

डीडीसी ने की सीएसआर समिति की बैठक

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर गुरुवार को उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में उपायुक्त सभाकक्ष में सीएसआर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद और डीपीओ पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कम्पनियों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति तथा उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने का निदेश दिया। बैठक में सीसीएल, अडानी इंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एनएमडीसी,जेडब्लूएस,ओएनजीसी, प्रभा एनर्जी के पदाधिकारियों ने डीडीसी को जनहित में अपने स्तर से किये जा रहे विकास कार्यो से अवगत कराया। उनके द्वारा बच्चों को सोलर लाइट सिस्टम, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट,आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन, डीप बोरिंग व कई सीएसआर एक्टिविटी कराई जा रही है। बैठक में डीडीसी ने सीसीएल कंपनी के पदाधिकारी को 14 माइल के पास हाई मास्क लाइट यथाशीघ्र लगवाने के निर्देश दिया। बैठक में अरगड़ा कंपनी के पदाधिकारी ने डीडीसी को बताया कि 3 सोलर पैनल और डीपबोरिंग करने का लोकेशन फाइनल कर ली गई है,

कुछ दिनों में काम शुरू कर दी जाएगी। बाउंड्री वॉल और शौचालय का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया की सिलाई मशीन का टेंडर हो गया है, कुछ दिनों में महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण कर दिया जाएगा। बैठक में डीडीसी को बताया गया कि पोटंग पंचायत में पीसीसी पथ का टेंडर हो गया है, कुछ दिनों में निर्माण कार्य शुरू कर दी जाएगी। डीडीसी ने उनके द्वारा क्रियान्वित कार्यो का जियो टैग करते हुए फ़ोटो उपलब्ध करवाने का निदेश दिया। केरेडारी कोल माइंस के पदाधिकारी ने डीडीसी को बताया कि उनके द्वारा स्कूली बच्चों के बीच स्कूली बैग, बैंच, लाइब्रेरी डेवलेपमेंट का कार्य किया जा रहा है। डीडीसी ने केरेडारी के पदाधिकारी को उनके द्वारा स्कूलों में किये जा रहे कार्यो से संबंधित मामलों में डीईओ और डीएससी से समन्वय बनाकर कार्य करने का निदेश दिया। बैठक में पकरी बरवाडीह कोल माइंस के पदाधिकारी को शहीद स्मारक बनाने, एचआइवी संस्था और मूक बधिर स्कूल के बच्चों को आर्थिक सहयोग करने और मौलाना अबुल कलाम आजाद स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने की बात कही। डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी से संचालित सभी योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बर्तन का वितरण फिलहाल नही करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी ने कंपनी के पदाधिकारियों को सीएसआर मद से संचालित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि लोकहित में नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *