रामभक्त सेवा दल ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

रामभक्त सेवा दल ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

मंगलवार रात को शहर के बस स्टैंड से लेकर मुख्य सड़क सहित रेलवे स्टेशन के परिसर में राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल के झारखंड प्रदेश महामंत्री सनातनी राम नारायण ठाकुर ने सैंकड़ों की संख्या में गरीब, असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण कर राहत पहुंचने का कार्य किया। वही उन्होंने स्टेशन परिसर के साथ साथ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड न. 16, बकतीपाड़ा में भी आधी रात को दर्जनों बुजुर्गो के घर जाकर कंबल का वितरण किया। वही इस मामले पर राम ठाकुर ने कहा कि बढ़ते ठंड और शीतलहरी को देखते हुए, मानव सेवा सबसे बड़ा सेवा के उद्देश्य के तहत् उन्होंने संगठन के बैनर तले यह कार्यक्रम को किया और आगे भी करते रहेंगे।

उन्होंने युवा वर्ग एवं जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी ऐसे नेक कार्य में आगे आकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। हम सभी मिलकर ऐसी कोशिश करेंगें तो शायद इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बचा सके। वही रिक्शाचालकों, गरीब महिलाओं एवं बुजुर्गों ने खुशी जाहिर करते हुए आशीर्वाद भी दिया। वही जिला अध्यक्ष रतन भगत ने कहा कि हम सब श्री राम के सेना है, हम सेवा की भावना से काम कर रहे है, आगे भी संगठन स्थानीय जनहित मुद्दों के साथ साथ और भी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने सभी को एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया। मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह सहित सनातनी रंजीत चौबे, विष्णु ठाकुर, सोनू प्रमाणिक, बिरजू ठाकुर, श्याम ठाकुर, सिद्धार्थ कुमार, शोभिक ठाकुर सहित दर्जनों सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *