टंडवा इन दिनों एनटीपीसी बिजली प्लांट से कोयले की प्लाई ऐश (जले राख) की ढुलाई खूब दिन-रात हाइवा-ट्रक से ढुलाई की जा रही है। जिसके चपटे में तीन 3 वर्षीय बच्चा आर्यन उराँव,पिता – बिरसा उराँव के पुत्र घायल हो गया। जिसका इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया। या घटना 9:30 बजे की बताई गई बच्चा दुकान से अपने घर आने के दौरान अज्ञात हाइवा वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे बच्चा बुरा तरह से घायल हो गया। परिजनों तथा ग्रमीणों ने बच्चे की उचित इलाज के लिए मुआवजा की माँग को लेकर करीबन आठ घन्टे से मुख्य संडक टंडवा- पिपरवार के मांडर में सड़क जाम कर कोल ढुलाई व फ्लाई ऐश की वाहनों की परिचालन के लिए बाधित कर दी गई है। मौके पर घटना सुन टंडवा

थाना के पुलिस बल मांडर में मुस्तेद। औद्योगिक नगरी के एनटीपीसी बिजली प्लांट से कोयले की जले राख़ की ढुलाई बेतहाशा टंडवा- कल्याणपुर,पिपरवार की पब्लिक सड़कों से की जा रही है जिसके चपेट में आए दिन घटना- दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। बताते चले की औद्योगिक नगरी टंडवा क्षेत्र में पब्लिक सड़कों में कोल ढुलाई हो या एनटीपीसी से निकलने वाली जहरीले राख की ढुलाई हो नौ इंट्री लगने के बावजूद भी कोल वाहन तथा राख़ ढुलाई करने वाली हाइवे वाहन दौड़ाई जा रही है। जबकि एनटीपीसी तथा कोल परियोजना के अधिकारियों द्वारा कोल ढुलाई व राख ढुलाई व अपने याता-यात के वर्षों बीत जाने जे बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं कर पाई है। जिसके वजह से कितने घरों की चिराग अब तक सुनी हो चुकी है।