ऋषिकेश महतो मेमोरियल पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा चार दिवसीय वार्षिक महिला खेलकूद प्रतियोगिता मदैदि: के इंटर महाविद्यालय में आयोजित किया गया खेलकूद किसी भी समाज और राष्ट्र के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसी उद्देश्य को लेकर चार दिवसीय वार्षिक महिला खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह बालिका के खेल कौशल को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। समारोह का शुभारंभ और प्रतियोगिता की शुरुआत विशिष्ट

अतिथि तोपचांची के अचल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन ओ अंसारी, थाना प्रभारी डोमन रजक और संयोजक डॉक्टर अरुण कुमार महतो के द्वारा की गई। संजय कुमार सिंह और एजाज हुसैन अंसारी के द्वारा क्रिकेट खेल कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें क्रिकेट, कबड्डी, और अन्य खेल शामिल हैं।