कुड़ सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत के कुल बारह गांव के लोग विकास की रौशनी से काफी दूर है। इस गांव के लोगों को ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और ना ही अबुआ आवास योजना का लाभ मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि आवास दिलाने के नाम पर उन लोगों से दो हजार रुपए लिए गए हैं लेकिन आवास नहीं मिल पाया है। इसके अलावा ग्रामीण ने बताया कि तीन साल पहले पहले पी एम आवास किसी और के नाम से स्वीकृत हो गया था

जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। इस मामले में पंचायत की मुखिया ने दूरभाष पर कुछ बता नहीं पाई, वहीं उपमुखिया ने समस्या के बाबत उपर के अधिकारी को जानकारी दिए जाने की बात कही। इधर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने भी क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।