दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आज, पार्टी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च किया। इस सॉन्ग को पार्टी के नेताओं ने एक भव्य इवेंट के दौरान जारी किया, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे। आप समर्थक भी इस लॉन्चिंग के मौके पर उत्साहित नजर आए और झूमते हुए नजर आए। सॉन्ग के लॉन्च के बाद, आम आदमी पार्टी ने इसे अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर पोस्ट किया। इस सॉन्ग में दिल्ली

के विकास और केजरीवाल सरकार के द्वारा किए गए कामों को प्रमुखता से दिखाया गया है, ताकि दिल्लीवासियों को फिर से केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। वहीं, चुनाव आयोग ने आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। ध्यान रहे कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है, और 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही चुनाव हुए थे, जिसमें AAP ने शानदार जीत हासिल की थी। अब देखना यह है कि इस बार AAP कितनी मजबूती से चुनावी मैदान में उतरती है।