जामुड़िया क्षेत्र अंतर्गत तपसी पंचायत इलाके के कुनुस्तोड़िया पुराना बैंक पाड़ा में मंगलवार सुबह-सुबह चोरी की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। घटना के समय घर के सदस्य बाहर गए हुए थे, और पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों का घर में आना-जाना लगा रहता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में रखे गुल्लक और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

जब रिश्तेदारों ने सुबह घर में प्रवेश किया, तो उन्हें चोरी का पता चला और उनके होश उड़ गए। इसके अलावा सूरज नोनिया, राम लखन एवं अन्य घरों के ताले तोड़े या तोड़ने की कोशिश की गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।जामुड़िया थाने कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल है।