दिनांक 5 जनवरी आई एम ए हॉल गांधी मैदान पटना में आरा संसद सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में सहारा इण्डिया कम्पनी और एन डी ए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिसमें भारी संख्या में सहारा पीड़ित एवम् सहारा कमी मौजूद थे, इसमें विश्वभरती जनसेवा संस्थान के महासचिव नागेंद्र कुशवाहा भी दल बल के साथ उपस्थित हुए , नागेंद्र कुशवाहा ने कहा की झारखंड सरकार ने एस आई टी टिम बनाया है अगर 15 जनवरी से पहले झारखण्ड राज्य के सहारा पीड़ितों का डाटा कंपनी उपलब्ध नहीं कराया तो सहारा प्रबन्धक को गिरफ्तार

किया जाएगा और डाटा मिल गया तो भुगतान करना होगा नहीं तो सहारा प्रबन्धक और सुब्रतो राय के सभी उत्तराधिकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुशवाहा ने केंद्र और बिहार सरकार को ललकारते हुए कहा की सरकार सहारा प्रबन्धन से से मिली हुई है जिसके कारण पीड़ितों का भुगतान नहीं हो रहा है , 2025 के चुनाव में सहारा पीड़ितों एवम सहारा कमी से इंडिया गठबंधन को समर्थन करने की अपील करते हुए कहा की 2024 में हमने झारखंड से भाजपा को भागने का काम किया 2025 में बिहार में भी सरकार बदलेंगे।