पश्चिम बंगाल भुइया समाज उथान समिति जामुड़िया ब्लॉक दो कमिटी की ओर से खास केंदा नजरूलपल्ली भुइया पाड़ा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जन्मजयंती का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन भुइया समाज उथान समिति के जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्य संदीप भुइया द्वारा प्रथम रक्तदाता को बैच पहनाकर किया गया।इस दौरान भुइया समाज उथान समिति के राज्य अध्यक्ष सिंटू भुइया द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री का जन्मदिन पालन करते हुए केक काटा गया तथा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।वही शिविर के दौरान 18 महिला सहित कुल 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।इस दौरान रक्तदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया।जागरूकता रैली खास केंदा

नजरूलपल्ली भुइया पड़ा से प्रारंभ हुआ जो चिचुड़िया मोड,हरिपुर बाजार बहुला मोड़ होते हुए पुनः खास केंदा नजरूलपल्ली भुइया पड़ा पहुंच समाप्त हो गया।रक्तदान शिविर के दौरान भुइया समाज उथान समिति के राज्य अध्यक्ष सिंटू भुइया ने कहा कि रक्तदान महादान है जिसे सभी को मानव कल्याण के लिए स्वेच्छा से करना चाहिए।उन्होंने कहा कि रक्त की कमी के कारण किसी की मृत्यु ना हो इसे ध्यान में रखते हुए भुइया समाज उथान समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान तथा जागरूकता रैली के दौरान भुइया समाज उथान समिति के राज्य अध्यक्ष सिंटू भुइया,जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्य संदीप भुइया,पांडेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम भुइया,डॉक्टर ललिता भुइया,मंटु भुइया,डब्लू भुइया,ललन बाउरी,विवेक भुइया,संजय भुइया,अजय भुइया,दशरथ भुइया आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।