आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका लाखों को लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब मेरठ के लोगों को नोएडा और दिल्ली में नौकरी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि अब उन्हें नोएडा या दिल्ली में किराए पर रहकर नौकरी करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। रविवार 5 जनवरी को लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस ट्रेन की जो भारत की सबसे पहली ट्रेन है। नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) का संचालन मेरठ साउथ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक शुरू हो गया है।पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन से किया सफर। शानदार लुक और दमदार है स्पीड भारत की इस पहली नमो भारत ट्रेन की लुक तो शानदार है ही, इसकी स्पीड भी दमदार है।

फिलहाल यह 160 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही है। अपनी इसी खूबी की वजह से यह ट्रेन मेरठ से दिल्ली तक मात्र 40 मिनट में पहुंच रही है। इसमें यात्रा करने वाले यात्री भी काफी खुश हैं, क्योंकि उनका बहुत समय बचेगा। दिल्ली मेट्रो से भी लग्जरी है नमो भारत ट्रेन नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेट्रो से भी लग्जरी है। इसके अंदर बैठने वाली सीट भी काफी कम्फर्ट है। साथ में ट्रेन के अंदर आपको मोबाइल चार्जिंग के लिए हर सीट पर चार्गिंग प्वाइंट दिया गया है। वहीं, ट्रेन के अंदर डिजिटल स्क्रीन पर हर स्टेशन की जानकारी मिलती रहती है। दरवाजा खुलने व बंद होने से पहले यात्रियों को अलर्ट कर दिया जाता है कि गेट बंद होने वाला है।