अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज आसनसोल का वार्षिक वनभोज का कार्यक्रम जामुड़िया इलाके के निंघा स्थित गुंजन इकोलॉजिकल पार्क में रविवार को आयोजित हुआ। वनभोज के दौरान आसनसोल,दुर्गापुर सहित शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों से क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह मुख्य भूमिका निभाने वाले युवा तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह उपस्थित हुए। इसके अलावे समाज के संरक्षक राधा गोविंद सिंह,अध्यक्ष योगेश सिंह, सचिव जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह उर्फ राजू, प्रेम सिंह उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, मुख्य सदस्यों में संतोष सिंह, सुनील सिंह, राहुल सिंह, शैलेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, महेश सिंह, नयन सिंह, तारकेश्वर सिंह,गोपाल सिंह, सनी सिंह,राजू सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। मंचीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पगड़ी एवं उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि राजपूत समाज पूरे समाज का संरक्षण करता है एवं वह कुछ देता है लेता नहीं है। वनभोज का मुख्य

उद्देश्य राजपूत समाज के लोगों को एक छाता के नीचे लाकर जरूरतमंदों की मदद करना।उन्होंने कहा कि वनभोज एक माध्यम है जिसमें क्षत्रिय समाज के लोग मेल मिलाप कर आपसी भाईचारा को बढ़ाते है।समाज में महिलाओं की भी अग्रणी भूमिका है।आसनसोल से दुर्गापुर तक हम लोग का 25000 राजपूत समाज के लोग हैं। हमलोगों के लिए एक ताकत है। हमलोगों को एक रास्ता चाहिए कि संगठन कैसे चलेगा। इसका इंतजाम हमें करना होगा। आज हमें यह कसम खाना है कि संगठन को मजबूत करना है। हमारे समाज के कोई अगर गरीब लोग है किसी का विवाह करना है तो इसमें हम लोगों को मिलकर उन्हें सहयोग करना है।आगे उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र आसनसोल में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित किया जाएगा तथा क्षत्रिय समाज का कार्यालय बनायी जाएगी। वही इस मौके पर समाज के अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज के दुर्गापुर से बराकर तक पूरे जिले से लोग उपस्थित हुए। हमारा मुख्य उद्देश्य है संगठन को मजबूत बनाना। बहुत जल्द हम लोगों का एक कार्यालय बनेगा तथा आसनसोल में किसी भी जगह पर महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति बनेगी।