पिछले कुछ दिनों से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थाना और पुलिस फाड़ी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल काफी सक्रियता के साथ किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों को रोकने की कोशिशें में जुट गया है। इसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार भी किया गया है इसे कड़ी में जामुड़िया थाना और चुरुलिया पुलिस फाड़ी की पुलिस के नेतृत्व में चुरुलिया इलाके के एक खाली मकान से 6 से 7 व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह जुआ खेल रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को खुफिया तौर पर जानकारी मिली की चुरुलिया के एक खाली पड़े घर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं

यह सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना और चुरुलिया फांड़ी के पुलिस ने मकान पर दबिश डाली पुलिस को देखकर जुआ खेलने वाले लोगों में भगदड़ मच गई पुलिस ने घटनास्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया उनके पास से नगद 76540 रुपए बरामद किए गए कुछ लोग भागने में सफल रहे जिन तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक बाराबनी इलाके का रहने वाला सचमुच नगर है दूसरा जामुड़िया के रखा कुड़िया गांव का रहने वाला जफरुद्दीन शाह है और तीसरा चुरुलिया गांव का रहने वाला अमिताभ नायक है। तीनों व्यक्तियों को जामुड़िया थाना भेजा गया इसके बाद रविवार को इन तीनों को जिला अदालत भेजा गया।